18 दिन बाद भी नहीं मिला गुमशुदा मनोज। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…..

सारंगढ़-बिलाईगढ़ l बेलादुला चौकी क्षेत्र के साहू परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 18 दिनों से परिवार के छोटे बेटे का अब तक पता नहीं चला, जिससे परिवार में परिजनों का रो-रोकर हॉल बेहाल हैं।अब माता-पिता हाथ जोड पुलिस प्रशासन को गुहार लगाते उनके बेटे को खोज निकालने गुहार लगाई हैं।
दरसल 5 फरवरी को मनोज साहू तकरीबन 3 – 4 बजे के आसपास से गायब हो गया। मनोज के गायब होने की जानकारी के बाद उनके माता-पिता और कुछ ग्रामीण बेलादुला चौकी पहुँचकर मनोज की गायब होने की जानकारी देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया।

पुलिस तत्काल हरकत में आया और मनोज की पतासाजी करना शुरू किया। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि पास से लगे जंगल में महज 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर रक्त/खून के धब्बे मिले हैं। यह बात सुनकर गुमशुदा मनोज के माता-पिता और ग्रामीण और डर गये और आशंका जताया कि, कहीं उनके साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हो गई।

इधर परिजनों की स्थिति को देखते हुये मौके पर पुलिस प्रशासन ने जाँच तेज करि , मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली गई. जंगल में मिले खून के धब्बे और अन्य साक्ष्यों की सहयोग से पुलिस जाँच करते हुये मौके पर मिले खून को जाँच के लिये एक्सपर्ट टीम के पास लैब भेजा गया है साथ ही संदेह व्यक्तियों को भी पूछताछ की गई लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया है ।
पुलिस लगातार इस मामलें में जाँच कर रही हैं हालांकि थाना प्रभारी और बिलाईगढ़ एसडीओपी के तरफ से आश्वासन जरूर दिया गया है कि जल्द ही पूरे मामलें की जाँच कर खुलासा करेगी।

वहीं दूसरी ओर गुमशुदा मनोज के माता-पिता और उनके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। परिजनों ने मीडिया के सामने आकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनके बेटे की जानकारी उन्हें नहीं मिलती है तो वे उग्र आंदोलन करेगी , जिसकी जिम्मेदारी भी पुलिस प्रशासन को दी है। परिजनों ने आगे ए भी कहा कि मनोज को गुमशुदा हुये आज 18 दिन हो गये लेकिन इन 18 दिनों में पुलिस कोई ठोस सबूत या साक्ष्य नहीं जुटा पाया है। इसलिये उन्हें पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने का सन्देह हो रहा है।
बहरहाल अब देखना होगा कि पुलिस इस मामलें की गुत्थी को कब तक सुलझा पायेगा।।