14 मार्च से शुरू होगा IPL 2025,फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा….

खेल l 14 मार्च से आईपीएल 2025 का का मैच होगा शुरू 14 मार्च से आईपीएल 2025 का जायेगा फाइनल मुकाबला ,बीसीसीआई ने अगले तीन सीजन की तारीखों का एक साथ ऐलान किया है.जिसके तहत आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है. इसके अलावा 2026 और 2027 सीजन की तारीख भी घोषित कर दी गई हैं.
IPL 2026 का आगाज 15 मार्च से होगा, जो 31 मई तक चलेगा. आईपीएल 2027 का आगाज 14 मार्च से 30 मई तक चलेगा.आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. पिछले सीजन भी इतने ही मैच हुए थे. हालांकि 2026 और 27 में मैचों की संख्या बढ़ सकती है. फैंस और टीमों के लिए गुड न्यूज ये है कि अधिकतर देशों के खिलाड़ियों को अगले तीन सीजन में खेलने की अनुमति मिल गई है.IPL 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन आयोजित होगा. इसे लेकर फैंस उत्साहित हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार नजर आने वाले हैं. पंत सबसे महंगे प्लेयर बन सकते हैं.