बिज़नेस (Business)वायरल

 10 हजार करोड़ जुटाने NTPC Green Energy IPO उतरी थी कंपनी बाजार में,लेकिन जीता न पायी….

कारोबार l एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने बीएसई और एनएसई पर अपने कमजोर प्रीमियम के साथ शुरुआत की है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 108 रुपए प्रति शेयर था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इनकी लिस्टिंग 111.5 रुपये पर हुई, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह 111.60 रुपये पर है. वहीं,

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने इस पब्लिक ऑफर के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी, जो 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि निवेशक 22 नवंबर तक बोली लगा सकते थे. 102-108 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. इस आईपीओ को निवेशकों का पूरा समर्थन मिला है. इसे तीन दिनों में 2.55 गुना बोलियां मिली हैं.आईपीओ के जरिए 56 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश की थी, लेकिन 142.65 करोड़ शेयर सब्सक्राइब हुए. रिटेल इन्वेस्टर सेगमेंट 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ.18 नवंबर 2024 को  आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button