बिज़नेस (Business)व्यापार
सोने की कीमतों में मामूली इजाफा, चांदी हुई सस्ती
भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार), 15 जुलाई को सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है. जबकि चांदी की कीमत में कमी आई है. हालांकि, 24 कैरेट सोने की रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 72713 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 91465 रुपये किलो है।