शाहजहानाबाद पुलिस ने लूटकांड का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, चाकू और वाहन बरामद

शाहजहानाबाद पुलिस ने लूटकांड का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, चाकू और वाहन बरामद
भोपाल। भोपाल में शाहजहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने राहगीर से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना 20 नवंबर की रात की है, जब काजी कैम्प से लौट रहे फैजान और उसके साथी को नादिरा बस स्टैंड के पास दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने रोका, मारपीट की और चाकू की नोक पर मोबाइल और बिना नंबर की एक्सेस स्कूटी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाले, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटी गई एक्सेस स्कूटी, घटना में उपयोग बर्गमैन वाहन और चाकू बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले भी मारपीट व धमकी देने के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस पूरे ऑपरेशन में शाहजहानाबाद थाना टीम, जोन-03 साइबर सेल और सिटी सर्विलांस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



