जांजगीर-चांपा
शराब से दो युवकों की मौत का मामला | बिर्रा चौक में चक्काजाम, आवागमन ठप

छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब से मौत का मामला एक बार फिर सामने आया है।
दो युवकों की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बिर्रा चौक में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया।

👉 मामला जांजगीर-चांपा ज़िले के करही गांव का है।
कल शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई।
देर रात पीएम (पोस्टमार्टम) के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगी।
👉 आज सुबह से ही गुस्साए परिजन और ग्रामीण बिर्रा चौक पर इकट्ठा हुए और चक्काजाम कर दिया।
हसौद से शिवरीनारायण और
भटगांव से चांपा-कोरबा मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
👉 परिजनों की मांग:
आरोपी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
दोषी को फौरन गिरफ्तार किया जाए।