रायपुर
लालपुर और कमल विहार के लोगों ने किया चक्काजाम, अवैध डेरा बस्ती को हटाने की कर रहे हैं मांग
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है। लालपुर और कमल विहार के लोगों ने चक्का जाम कर दिया है। अवैध देवर डेरा बस्ती को हटाने की मांग कर रहे हैं। डेरा के लोगों पर आए दिन मारपीट लूटपाट के आरोप लग रहे हैं।
RAIPUR CITY NEWS: बीती रात स्थानीय लोगों से हुई मारपीट इनमें 2 युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। लालपुर और कमल विहार में लगातार हो रहे अपराध से लोग परेशान हैं। कमल विहार सेक्टर 5 जाने वाली कैनल रोड में चक्का जाम किया है।