मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारम्भ कर दिया है. अटल विहार योजना से जरूरतमंदों को किफायती दर पर घर उपलब्ध होंगे. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 1650 आवास बनाएगा. ई.डब्ल्यू.एस. भवनों में 80,000 रुपए और एल.आई.जी. भवनों में 40,000 रुपए की सब्सिडी राज्य शासन की ओर से मिलेगी.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ”सभी के लिए आवास” की उपलब्धता के मकसद से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में अटल विहार योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि अटल विहार योजना से जरूरतमंदों को विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के लोगों को किफायती दर पर मकान उपलब्ध कराए जा सकेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिन आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया उसके तहत 7 विभिन्न स्थानों पर EWS,LIG और MIG कैटेगरी के आवास बनाए जाएंगे. करीब 300 करोड़ रुपए की लागत की इन परियोजनाओं के तहत 1650 मकान बनाए जाएंगे. इनमें ई.डब्ल्यू.एस. और एल.आई.जी. कैटेगरी के 1452 आवास वहीं एम.आई.जी. कैटेगरी के 200 आवास बनाए जाएंगे.