छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज 17 जुलाई को प्रदेश के चार जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 19 जुलाई को पूरा प्रदेश भीगेगा. छत्तीसगढ़ में आज 4 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर के मौसम naga788 की बात करें तो आज रायपुर में बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. रायपुर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में आज हल्के बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बौछार भी पड़ सकती है.
19 जुलाई से झमाझम बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में 19 जुलाई से झमाझम बारिश हो सकती है. 19 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की संभावना है, जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा और तेज बारिश होगी.
छत्तीसगढ़ में कैसा है तापमान
छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में तापमान की बात करें तो मंगलवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्ूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 32.6 डिग्री, जगदलपुर में 30.2 डिग्री और दुर्ग में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 794.4 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है. ये सामान्य से 27% कम है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य बारिश हुई है, जबकि बाकी के अन्य जिलों में औसत से कम बारिश हुई है.
कई ट्रेन निरस्त
छत्तीसगढ़ समेत देश भर में तेज बारिश और खराब मौसम के कारण भारतीय रेलवे ने कई रूट की ट्रेन को निरस्त कर दिया है. वहीं, कई ट्रेन का रूट डायवर्ट है. ऐसे में अगर आप भी बारिश के मौसम में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले अच्छी तरह से सभी डिटेल जांच लें.