यूपी में फ्री राशन पर संकट! 31 अगस्त तक कराना होगा ई-केवाईसी

उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों के लिए मिलने वाले मुफ़्त राशन पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि राशन के पात्र लाभार्थियों को अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की गई है।

अगर इस तारीख तक लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके राशन कार्ड पर कार्रवाई हो सकती है। यानी, उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले मुफ़्त राशन के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ई-केवाईसी प्रक्रिया से फर्जी कार्डधारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा। इससे वास्तविक और पात्र परिवारों तक ही योजना का लाभ पहुंच सकेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराती है। अब विभाग ने सभी को चेतावनी दी है कि समय रहते ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा आगे राशन पाना मुश्किल हो जाएगा।