Uncategorizedमध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव टॉपर 7832 विद्यार्थियों को देंगे स्कूटी का उपहार

👉 कार्यक्रम का आयोजन 11 सितंबर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे से भोपाल में होगा।
👉 मंच पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, MSME मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप और राज्य मंत्री कृष्णा गौर भी मौजूद रहेंगे।

🔻 7,832 टॉपर्स को स्कूटी राशि
- निःशुल्क ई-स्कूटी/आईसीईएस योजना 2022-23 से संचालित है।
- इसके तहत 12वीं कक्षा में स्कूल टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाती है।
- को-एड स्कूलों में एक बालक और एक बालिका दोनों को लाभ मिलेगा।
- इस वर्ष 7,832 स्कूल टॉपर्स को स्कूटी राशि ट्रांसफर की जाएगी।
🔻 20 लाख बालिकाओं को सेनिटेशन वृतिका
- कक्षा 7वीं से 12वीं की 20,37,439 बालिकाओं को ₹300 प्रति वर्ष की दर से स्वास्थ्य स्वच्छता राशि मिलेगी।
- 61 करोड़ रुपये DBT के माध्यम से सीधे खातों में भेजे जाएंगे।
🔻 20 हज़ार बालिकाओं को स्टायपंड
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप-IV योजना के तहत छात्रावासों में रह रही बालिकाओं को ₹3,400 प्रति वर्ष टीएलएम व स्टायपंड के लिए दिया जाता है।
- इस बार 20,100 बालिकाओं को ₹7 करोड़ उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे।