मिस इंडिया के क्राउन पर उज्जैन में बवाल, निकिता पोरवाल ने किए थे महाकाल के दर्शन
बाबा महाकाल के धाम आशीर्वाद लेने पहुंची फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल को लेकर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जताई है. निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार अपने घर उज्जैन पहुंचीं थीं. उज्जैन पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ. रविवार को रोड शो भी निकाला गया. इससे पहले उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन भी किए थे. निकिता बाबा महाकाल के दर्शन व अन्य तीर्थ स्थल भी दर्शन करने पहुंची थीं.
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद अब मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने मिस इंडिया निकिता पोरवाल के बाबा के सामने पहने ताज पर आपत्ति जताई. महेश शर्मा ने कहा कि भगवान महाकाल अवंतिका के राजा माने जाते हैं और उनके सामने किसी भी व्यक्ति को सिर पर पगड़ी, टोपी या ताज पहनकर जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन होता है.
निकिता का उज्जैन में हुआ भव्य स्वागत
उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल मिस इंडिया रविवार को 3 दिन के लिए उज्जैन पहुंची हैं. यहां उनका प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बहन एवं नगर निगम सभापति कलावती यादव, विधायक अनिल जैन व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत और सम्मान किया. मिस इंडिया बनने पर निकिता का जनता व समाज के लोगों ने भव्य स्वागत सत्कार किया. रोड शो शहर के टावर से शहिद पार्क होते हुए इस्कोन मंदिर तक निकाला गया. निकिता 3 दिन तक उज्जैन में अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगी.