मां की मौत के बाद गुमसुम दिखीं फराह खान, परिवार के साथ पहुंचे शाहरुख खान, दोस्त को लगाया गले
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा के लिए चली गईं. वह पिछले काफी समय से बीमार थीं. पिछले दिनों कुछ हफ्ते पहले ही वह मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल से वापस घर लौटी थीं. लेकिन अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली. मां की मौत के बाद फराह खान naga788 बेहद गुमसुम हैं. बॉलीवुड सेलेब्स इस दुख खबर सुनने के बाद लगातार उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे रहे हैं. इस दौरान फराह के बेहद खास दोस्त शाहरुख खान भी उनके उनको ढांढ़स बंधाने पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचे.
मां मेनका ईरानी के निधन के बाद फराह खान पहली बार दिखाई दीं. इस दुखद घटना के बाद से फराह टूट चुकी हैं. दोस्त की इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान उनके पास पहुंचे. शाहरुख दोस्त को रोता नहीं देख सके और उन्होंने प्यार से उन्हें गले लगा लिया.
गौरी और सुहाना के साथ फराह से मिलने पहुंचे शाहरुख
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती बॉलीवुड की हिट दोस्ती में से एक हैं. दोस्त पर दुखों का पहाड़ टूटा तो शाहरुख ने इस कठिन समय में उनके साथ रहने का फैसला किया. वह अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ पहुंचे. घर से बाहर निकलते वक्त पैप्स ने फराह को इस घटना के बाद पहली बार स्पॉट किया.
शाहरुख ने दोस्त को दी ‘जादू की झप्पी’
पैपसाजी विरल भयानी ने वीडियो को साझा किया है, जिसमें फराह और शाहरुख दोनों साथ नजर आ रहे हैं. शाहरुख अपनी दोस्त फराह से बात करते और संभालते दिखे. उन्होंने उन्हें प्यार से गले लगाया. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने हमेशा की तरह छाते से उनका चेहरा ढंका हुआ था. शाहरुख के अलावा कई फिल्मी हस्तियां फराह के घर पहुंची थीं, जिनमें रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और भूषण कुमार शामिल थे.