मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज पहला ही दिन जमकर हंगामा

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज पहला ही दिन था मगर विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के पास जमकर हंगामा किया और सरकार पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण ना देना और गिरगिट की तरह रंग बदलने का इल्जाम लगाया ।

कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के पास तख्तियां लेकर के प्रदर्शन किया हाथ में प्लास्टिक के गिरगिट भी लिए । हालांकि 11:00 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और राष्ट्रगान के साथ उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने समाज में अच्छे काम किए । इसके बाद कल 11 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इधर जल जीवन मिशन, ओबीसी का मुद्दा, ड्रग्स मामला, किसानों को खाद नहीं मिलना , शव वाहनों की मध्य प्रदेश में कमी ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर के कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर इल्जाम लगाए, तो वही भाजपा विधायक और मंत्रियों ने विपक्ष पर इल्जाम लगाने का ठीकरा फोड़ा है । इस मामले में फिर चाहे रामेश्वर शर्मा हों, विश्वास सारंग हो, धर्मेंद्र लोधी हों, प्रीतम लोधी हों एदल सिंह कंसाना हो या फिर और भी कई विधायक और मंत्री हों इन्होंने कहा सरकार मध्य प्रदेश की जनता के साथ है और उसके लिए काम कर रही है । मगर विपक्ष का एक ही काम है कि सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना और हंगामा करना। मगर कहा जाए तो विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा था और सत्ता पक्ष अपनी भूमिका निभा रहा था और देखने में ही आया है कि जहां विपक्ष जनता से जुड़े हुए अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था तो वही सरकार के मंत्री, विधायक विपक्ष को नकारात्मक राजनीति करना और बेफिजूल के मुद्दे उठाना और हंगामा करने का आरोप लगाकर इन मुद्दों से बचना चाह रही थी।