मछली पकड़ने गए गांव के बाबा को अजगर ने झगड़ा हुई मौत

थाना अंतर्गत ग्राम छेवारीपाली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मछली पकड़ने गए गांव के बैगा को अजगर ने जकड़ लिया। अजगर ने ऐसा जकड़ा की उसकी सासें वहीं पर थम गई। यह सनसनीखेज घटना गांव में आग की तरह तरफ फैली और सब तालाब की ओर दौड़ने लगे सरिया थाना अंतर्गत ग्राम छेवारीपाली निवासी मिथिलेश सिदार 35 सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकलकर सीधे गांव के तालाब के पास एक बड़ा तालाब जिसे कांटा एवं टार तालाब के नाम से जाना जाता है।

वहां पहुंचा और जैसे ही उसने मछली पकड़ने के लिए बिछाए गए जाल को कांटा तालाब में उतरकर खींचने का प्रयास किया। तभी अजगर ने उसे गिरफ्त में ले लिया और पानी के अंदर दबोच दिया। मिथिलेश के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक अजगर मिथिलेश को पानी के अंदर पूरी तरह से जकड़ लिया था। कहीं मिथिलेश दिखाई नहीं दिया। तब ग्रामीणों को शक हुआ कि अजगर ने पानी में खींच लिया होगा। आसपास पता करने पर मिथिलेश की चप्पल एवं लाठी पास में ही पड़ी थी। उसी के आधार पर ग्रामीण उसे खोजने लगे और पानी में जैसे उतरे मिथिलेश की लाश मिली।
गांव के कांटा तालाब के पास अजगर का खौफ
ग्रामीणों ने बताया कि, हमारे गांव के कांटा तालाब के पास अजगर का खौफ है। इसके पहले भी लोगों ने अजगर को देखा और लोग सतर्क हो गए थे। लेकिन सोमवार की शाम मिथिलेश सिदार कांटा तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। मंगलवार सुबह तालाब से मछली निकालने गया था। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रेस्क्यू करने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि कांटा तालाब में अजगर के खौफ के कारण पूरे गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कांटा तालाब से अजगर को रेस्क्यू करने की मांग की, ताकि गांव से और किसी जान ना जाए।


