भोपाल: युवा कांग्रेस चुनाव अपडेट

मप्र युवा संगठन चुनाव के जिलेवार आकड़े जारी किए गये है… प्रदेश में सर्वाधिक उज्जैन में 74 हज़ार युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की वही भोपाल शहर में 53 हज़ार और भोपाल ग्रामीण में 11 हज़ार युवाओ ने सदस्यता ग्रहण की… इनसभी युवाओं ने एक पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने शासकीय दस्तावेजों के आधार पर सदस्यता प्राप्त की जिसके लिए 50 रुपय का शुल्क निर्धारित किया गया था।


प्रदेश में 15 लाख युवाओं ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया इस प्रक्रिया में एक सदस्य ने अपनी पंसद के छह उम्मीदवार जो प्रदेश अध्यक्ष महासचिव जिला अध्यक्ष और महासचिव विधानसभा और ब्लॉक के चुनाव लड़ रहे थे उन्हें वोट दिया है। स्क्रूटनी प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद प्रदेश और जिला कार्यकारिणी परिणाम जारी किए जाएंगे…प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव इंटरव्यू के माध्यम किया जाएगा जिसके लिए प्रथम दिन शीर्ष प्रत्याशियों को आमंत्रित किया जाएगा जो सर्वाधिक मत प्राप्त करेंगे…विवेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह तक मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद नियुक्ति कर ली जाएगी..