भोपाल के सीएम हाउस में जमी ‘पंचायत’, फैंस को वेब सीरीज के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार
पंचायत बेव सीरीज के चौथे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आने वाले महोड़ियां गांव में हो रही है. इस बीच राजधानी भोपाल के सीएम हाउस में भी ‘पंचायत’ जमी, जहां सीएम मोहन यादव ने पंचायत बेव सीरीज के कलाकारों से मुलाकात करते हुए उनके साथ बातचीत की. बताया जा रहा है कि पंचायत बेव सीरीज के कलाकारों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करके उन्हें सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने की बधाई दी है. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद इस बात की जानकारी दी है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘मध्यप्रदेश के सीहोर में शूट हो रही भारत की सुप्रसिद्ध वेब सीरीज ‘पंचायत’ के प्रमुख कलाकार रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सांविका सहित टीम के अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट कर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. मध्य प्रदेश प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य से अत्यधिक समृद्ध है, फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं, साथ ही हमारी सरकार कलाकारों को फिल्म निर्माण में सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है, यही कारण है कि मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण के लिए निर्माताओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है. मैं ‘पंचायत’ के सभी कलाकारों और पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’