भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में फिल्मी अंदाज़ में सनसनीखेज हमला, शादी से लौट रहे युवक पर फायरिंग, पत्नी और बहन भी घायल

भोपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शादी समारोह से लौट रहे एक युवक पर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले युवक की कार का पीछा किया और फिर उसकी गाड़ी के आगे अपनी कार अड़ा दी। इसके बाद बदमाशों ने युवक पर लगभग तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी।

इस हमले में दानिश नामक युवक को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। दानिश को गंभीर हालत में तुरंत उपचार के लिए चिरायु अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हमले के दौरान जब युवक की पत्नी और बहन बीच-बचाव के लिए आगे आईं, तो बदमाशों ने उन पर भी बेरहमी से हमला किया। आरोपियों ने महिलाओं पर चाकू से वार किए, जिससे दोनों को भी चोटें आई हैं। महिलाओं पर हुए इस हमले ने बदमाशों की हैवानियत को उजागर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही ईटखेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं इस वारदात ने शहर की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



