रायपुर 29 अगस्त 2024। प्रमोशन संशोधन मामले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। शिक्षकों के संशोधन मामले में आरोपी अफसरो (संयुक्त संचालकों) पर शिकंजा कसने वाला है। शिक्षकों के प्रमोशन संशोधन मामले में आरोपी शासकीय सेवक या यूं कह लीजिए कि, मामले में आरोपी संयुक्त संचालकों के खिलाफ अब गवाही शुरू होने वाली है। आज से यह गवाही शुरू होगी, जिसमे तिथिवार अलग-अलग संयुक्त संचालक के खिलाफ गवाह देने वाले अफसरों और शिक्षक को उपस्थित रहने को कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक हजारों शिक्षकों की इस पूरे मामले में गवाही होने वाली है, जिन संयुक्त संचालकों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है, उसमें दुर्ग संभाग के तत्कालीन संयुक्त संचालक जीएस मरकाम, सरगुजा संभाग के तत्कालीन संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय, बिलासपुर के तत्कालीन naga788 संयुक्त संचालक एसके प्रसाद, तत्कालीन सहायक ग्रेड 2 विकास तिवारी, रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक के कुमार और बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय शामिल है। आज से यह गवाही शुरू होने वाली है, जिसमें पहले गवाही आज और कल यानी 29 और 30 अगस्त को जीएस मरकाम के खिलाफ होगी।
उसके बाद 10 और 11 सितंबर को हेमंत उपाध्याय के खिलाफ, 12 और 13 सितंबर को एसके प्रसाद के खिलाफ, 23 और 24 सितंबर को के कुमार के खिलाफ और 27 और 28 सितंबर को हेमंत उपाध्याय के खिलाफ गवाही होगी। इस मामले में सभी आरोपी अधिकारी और शासकीय गवाह यानी शिक्षकों तथा बचाव सहायक को उपस्थित रहने को कहा गया है। माना जा रहा है कि यह पूरा मामला कोर्ट में है, लिहाजा कोर्ट से अधिकृत अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।