NEET-UG 2025: छत्तीसगढ़ में शुरू हुई दूसरी काउंसलिंग, 17 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन का मौका

रायपुर।
छत्तीसगढ़ में NEET-UG 2025 की दूसरी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) के अनुसार, छात्र 17 सितम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, कॉलेज विकल्प (चॉइस फिलिंग) की अंतिम तारीख 18 सितम्बर निर्धारित की गई है।

◼ अपग्रेडेशन का विकल्प
पहले चरण में चयनित छात्र भी इस चरण में अपग्रेडेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यानी यदि उन्हें अपनी पसंद का कॉलेज या कोर्स नहीं मिला था तो इस बार बेहतर विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।
◼ DME की चेतावनी
DME ने छात्रों और अभिभावकों को धोखाधड़ी से बचने की चेतावनी दी है। विभाग ने साफ किया है कि काउंसलिंग केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही की जा रही है, और किसी भी एजेंट या निजी व्यक्ति पर भरोसा न करें।
◼ अगला चरण
रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद चयनित छात्रों को निर्धारित समयसीमा में दस्तावेज़ सत्यापन और कॉलेज रिपोर्टिंग की औपचारिकता पूरी करनी होगी।