देश - विदेश
बसपा की कार्यकारिणी की बैठक आज, मायावती फिर बनेंगी अध्ययक्ष!
बहुतजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज लखनऊ में होगी. इस बैठक में देश-प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज बसपा की विशेष बैठक में मायावती फिर से बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जाएंगी.
बता दें कि हर पांच साल पर बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष का चुनाव होता है. मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जा रही हैं. अध्यक्ष चुने जाने के naga788 बाद मायावती आज देश भर से चयनित पार्टी प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगी.
माना जा रहा है कि राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का भी पार्टी में कद बढ़ सकता है. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में आगामी चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा होंगी. बसपा की विशेष बैठक में आगामी चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा होगी.