बलौदाबाजार हिंसा मामला: जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचा कांग्रेस का जांच दल, घटना के संबंध में ली जानकारी
कांग्रेस का पांच सदस्यीय जांच दल आज बलौदाबाजार उप जेल पहुंचा और आगजनी हिंसा कांड में बंद आरोपियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली। इसमें जो तथ्य सामने आये है उसे वह एक रिपोर्ट बनाकर पीसीसी को सौपेंगे।
कांग्रेस की जांच समिति में शामिल पूर्व विधायक धनेंद्र साहू और पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने ने कहा कि शासन प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने निरपराध सतनामी समाज व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाकर जेल भेज रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में शामिल होने सतनाम और naga788 क्रांति सेना के लोग अन्य राज्यों से आए थे। जांच दल के सदस्यों ने कहा कि पुलिस प्रशासन जैतखाम की घटना में मजदूरों को आरोपी बनाकर मामले को दबा रहा था, सतनामी समाज सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। धनेंद्र साहू और शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पूरी घटना के पर्दाफाश होने तक संघर्ष जारी रखेगी और न्याय लेकर रहेगी।
बता दें कि इसके पूर्व भी महकोनी के अमर गुफा में 15 व 16 मई की दरम्यान रात अमर गुफा में हुई घटना की जांच कांग्रेस दल ने की थी और उसकी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपी थी। उसके बाद आगजनी की घटना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगातार गिरफ्तारी के बाद पुनः जांच दल बनाया गया, जो प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद आरोपियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ले रहा है।