देश

प्रधानमंत्री मोदी ने 60,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएँ दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं।

इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कमभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, आदिवासी मामलों के केन्द्रीय मंत्री जुआल ओरांव समेत कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डिजिटल कनेक्टिविटी को नई उड़ान

प्रधानमंत्री ने 97,500 से अधिक 4जी मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया, जिनकी लागत लगभग 37,000 करोड़ रुपये है।

इनमें से 92,600 टावर बीएसएनएल ने ‘डिजिटल भारत निधि’ के अंतर्गत लगाए हैं।

ये टावर 18,900 साइटों पर स्थापित किए गए हैं।

इससे लगभग 26,700 दूरस्थ, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित गाँव 4जी नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।

टावर सौर ऊर्जा संचालित हैं, जो इन्हें भारत का सबसे बड़ा ग्रीन टेलीकॉम नेटवर्क बनाता है।
सरकार का अनुमान है कि इससे 20 लाख से अधिक नए उपभोक्ताओं को सेवा मिल सकेगी।

रेलवे क्षेत्र में सौगात

प्रधानमंत्री ने रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया—

संबलपुर-सरला रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास।

कोरापुट-बैगुडा लाइन का दोहरीकरण।

मनाबार-कोरापुट-गोरपुर लाइन का राष्ट्र को समर्पण।

बरहामपुर–उधना (सूरत) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत।

उच्च शिक्षा और नवाचार

श्री मोदी ने लगभग 11,000 करोड़ रुपये के निवेश से आठ आईआईटी (तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर) के विस्तार की आधारशिला रखी।

अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों की क्षमता बढ़ेगी।

आठ अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क स्थापित होंगे।

देश के नवाचार और R&D इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने MERITE योजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य देशभर के 275 सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है।

कौशल विकास को नया आयाम

ओडिशा कौशल विकास परियोजना (फेज-2) के अंतर्गत संबलपुर और बरहामपुर में विश्व कौशल केंद्र स्थापित होंगे।

ये केंद्र कृषि प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, खुदरा, समुद्री और आतिथ्य जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।

पाँच आईटीआई को ‘उत्कर्ष आईटीआई’ के रूप में और 25 आईटीआई को ‘उत्कृष्टता केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

डिजिटल शिक्षा और स्वास्थ्य

ओडिशा के 130 उच्च शिक्षा संस्थानों में वाई-फाई सुविधा शुरू की गई, जिससे 2.5 लाख छात्रों को प्रतिदिन मुफ्त डेटा मिलेगा।

एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज (बरहामपुर) और वीआईएमएसएआर (संबलपुर) को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में अपग्रेड करने की नींव रखी गई।

आवास योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री ने अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश भी वितरित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button