प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना हेतु 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

एससी वर्ग के लिए 1 लाख तक का ऋण व 50 हजार रुपये तक अनुदान
गरियाबंद, 30 दिसम्बर 2025
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद के तहत प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी.एम.अजय) में विभिन्न व्यवसायों के लिए लोन लेने के लिये इच्छुक आवेदकों से 31 जनवरी 2026 तक आवेदन मंगाये गए है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिये संचालित योजना प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी.एम.अजय) में स्वरोजगार स्थापना के लिए 01 लाख तक ऋण आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उपरोक्त योजना के लिये आवेदको की आय सीमा 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। ऋण के लिये आवेदन करने वाले आवेदक को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 02 फोटोग्राफ, एवं शपथ पत्र (10 रुपये का स्टाम्प में) जमा करना होगा। सभी दस्तावेज 02 प्रतियों में लाना होगा। अधिकतम अनुदान की राशि 50 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 37 शाखा-जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद में संपर्क किया जा सकता है।




