प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कसडोल में 4 दिवसीय दिव्य दर्शन..

बलौदाबाजार l प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कसडोल में 4 दिवसीय दिव्य दर्शन का आयोजन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया दीप प्रज्ज्वलन
जिले के कसडोल में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 4 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग दिव्य दर्शन का आयोजन किया गया है जिसमे भगवान शिव का शिवलिंग के साथ नर नारायण का पोस्टर लगाकर आध्यात्मिक जीवन के परमात्मा शिव इस धरा पर मौजूद होने की बात कही गई है, साथ ही आकृति के माध्यम से निराकार ज्योति बिंदु से जुड़ने के तरीके बताया गया है।

आपको बता दे कि यह दर्शन 25 फरवरी से प्रारम्भ होकर 28 फरवरी तक चलेगा। और 2 मार्च को राजयोग अनुभूति शिविर के बाद समाप्ति होगी। इस आध्यात्मिक दिव्य दर्शन का आयोजन प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वार्ड नं 04, कसडोल में किया गया है जहाँ भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग बनाया गया है वह आकर्षण का केंद्र है,

इस शिविर के सम्बन्ध में संस्था की संचालिका दीदी बी के सीता ने बताया कि जीवन को तनाव मुक्त खुशनुमा बनाने का यह तरीका मेडिटेशन में ही संभव है। आज की दुनिया मे सभी जगह अपराध, व्यभिचार हो रहा है अभी इस कलयुग को सतयुग में परिवर्तन करना है जो कि हम सब निराकार ज्योति बिंदु से जुड़कर ही कर सकते है सभी को इनसे जुड़ने की आवश्यकता है। दीदी सीता ने कहा कि से संस्था के द्वारा मेडिटेशन शिविर में सामान्य जानकारी दी जाती है और इसका 7 दिन का कोर्स होता वह करना पड़ता है।

आध्यात्मिक दिव्य दर्शन का शुभारंभ नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू सहित तमाम पार्षदों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद संस्था की दीदी सीता के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को बारी बारी से भगवान की महिमा और आत्मा से परमात्मा के संबधो को बताया गया। उल्लेखनीय है कि संस्था के द्वारा स्वर्ग का दर्शन ,व्यसन मुक्त प्रदर्शनी और सफल जीवन हेतु चित्र दिखाते है। इस दिव्य दर्शन में अब नगर एवं आसपास के गांव के लोगो की भीड़ भी उमड़ने लगी है।