पहली तनख्वाह के रूप में Vicky Kaushal को मिले थे 2 हजार रुपए, Bad Newz एक्टर को सताने लगा था ये डर
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सरदार ऊधम और सैम बहादुर जैसी गंभीर फिल्मों के बाद अभिनेता विक्की कौशल अब मनोरंजक कमर्शियल फिल्में करने में रुचि ले रहे हैं।
इस कड़ी में उनकी फिल्म बैड न्यूज आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है, जिसके केंद्र में है एक मां की कोख में पल रहे दो पिता के जुड़वां बच्चों की कहानी। असल जीवन में पिता बनने की खबरों के बीच उन्होंने साझा की पत्नी व अभिनेत्री कटरीना कैफ संग निजी जीवन की बातों सहित सिनेमा से जुड़ी चाहतें। विक्की कौशल से बातचीत के अंश:
हर कलाकार की ये भूख तो हमेशा ही होती है कि उसे अलग-अलग जॉर्नर में स्वयं को साबित करने के अवसर मिले। यदि ऐसा कर पाते हैं तभी आप लंबी रेस के घोड़े बनेंगे naga788।इतनी गंभीर फिल्में करते हुए मेरी भी सोच ऐसी हो गई थी कि कम से कम एक ऐसी फिल्म मिले, जिसमें खुलकर कुछ मजे से कर सकूं। इस फिल्म की कहानी और कांसेप्ट पर भी मेरा दिल आ गया था।