पुलिस ने छापा मार कर 7 जुआरियों से 84 हजार रुपए नगद जप्त किये…

मनेंद्रगढ़ l जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मौहारपारा इलाके में पुलिस ने छापा मार कर 7 जुआरियों से 84 हजार रुपए नगद जप्त किये है वही एक चादर और तीन मोटर साईकिल भी जप्त किए गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 180000 रुपये बताई जा रही है.

वही मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील तिवारी के द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मौहारपारा में स्थित मल्लू पोद्दार के गोदाम में जहा सात जुआरी जुआ खेल रहे थे जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर रेड की जहा 7 जुआरियों से 84 हजार नगदी और तीन बाईक जप्त की गई है व जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस को इस प्रकार कि सूचना नही मिल पा रही थी इस बार पुलिस अच्छी तरह से मुखबिर को तैयार कर सूचना प्राप्त की और कार्यवाही की है संचालन करने वाला व्यक्ति होटल मालिक ही है जो जगह बदल कर जुआं खीला रहा था जिस पर पुलिस की कार्रवाई में आज पकड़ा गया है