पति ने हथौड़े मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या की वजह
गोरखपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े मारकर मौत के घाट उतार दिया. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर बहुत दिनों से शक था. इसी बात को लेकर पहले दोनों में झगड़ा हुआ, इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
मामला बेलघाट इलाके शंकरपुर गांव का है. घटना के बाद आरोपी फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है. बताया जा रहा है कि नकुल गुप्ता और सोनी गुप्ता की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. नकुल पहले विदेश में काम करता naga788 था, लेकिन डेढ़ साल पहले वह शंकरपुर लौट आया था. उनके बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था. झगड़ा को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ.
नकुल ने इस बीच सोनी के खिलाफ मुकदमा भी दायर कर दिया था. लगभग एक ाल से सोनी अपने मायके तिघरा में रह रही थी और गोरखपुर सिटी मॉल में काम कर रही थी. उसकी मां कुसमौती देवी के अनुसार सोनी और नकुल के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी. 13 तारीख को नकुल ने सोनी को शंकरपुर बुलाया और 14 तारीख को हत्या कर दी.