क्राइम
दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का किया पर्दाफाश | दो आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने देश में बड़ा आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है।
पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, एक आतंकी को दिल्ली से जबकि दूसरे को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों की उम्र 25 से 27 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस को इनके पास से फास्फेटिक विस्फोटक सामग्री भी मिली है,
जिसका इस्तेमाल बड़े फिदायीन हमले की तैयारी में किया जाना था।
दिल्ली पुलिस को लंबे समय से इनकी गतिविधियों पर नजर थी।
पूछताछ में कई अहम खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि
क्या इनका संपर्क देश के भीतर किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ा है।



