
बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान आयोजित रैली में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माँ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस घटना ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।

विवादित बयान सामने आने के बाद बिहार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस घटना को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की मौजूदगी वाली रैली में इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल बेहद निंदनीय है। भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी से इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही है।
वहीं, कांग्रेस ने इस मामले से स्पष्ट दूरी बनाते हुए सफाई दी है कि पार्टी का इस प्रकार की भाषा से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंच पर बोलने वाला व्यक्ति अधिकृत वक्ता नहीं था और पार्टी किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन नहीं करती।
राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर घमासान तेज़ हो गया है। जहां भाजपा इसे राहुल गांधी की रैली से जोड़कर कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस इसे “सोची-समझी साज़िश” करार दे रही है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं और लगातार चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी और “वोट चोरी” के मुद्दे को उठाकर भाजपा सरकार पर हमले कर रहे हैं। लेकिन दरभंगा की इस रैली में हुई अभद्र टिप्पणी ने कांग्रेस की इस यात्रा को विवादों में ला खड़ा किया है।