छत्तीसगढ़ में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 ठिकानों पर छापेमारी – DMF फंड घोटाले की जांच तेज़

रायपुर/भिलाई/बिलासपुर।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यभर में 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। बताया जा रहा है कि यह तलाशी और जब्ती की कार्रवाई ज़िला खनिज प्रतिष्ठान (DMF) ट्रस्ट फंड के दुरुपयोग के मामले से जुड़ी हुई है।

क्या है मामला?
अधिकारियों के मुताबिक, आरोप है कि DMF फंड की भारी राशि को मोड़कर और ग़लत तरीके से बीज निगम, छत्तीसगढ़ के ज़रिए खर्च किया गया। इस घोटाले में कई कारोबारी और ठेकेदारों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
किन शहरों में छापेमारी?
ईडी की टीम ने बुधवार सुबह रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर समेत कई शहरों में व्यापारियों और संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
कागज़ात और डिजिटल सबूत जब्त
सूत्रों के अनुसार, अब तक ईडी को कई अहम दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड मिले हैं। साथ ही, संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की भी जांच की जा रही है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
ईडी की इस कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को भी गरमा दिया है। सत्तारूढ़ दल जहां इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता सकता है, वहीं विपक्ष इसे भ्रष्टाचार पर सीधा शिकंजा करार दे रहा है।