छत्तीसगढ़ में साय सरकार राजनीतिक मामलों में दर्ज केसों को खत्म करेगी. इसको लेकर सरकार में सहमति बन गई है, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को एक कमेटी की बैठक हुई थी, इसमें इन मामलों को खत्म करने पर चर्चा हुई थी. राजनीतिक मामलों के केस खत्म कराने को लेकर मंत्रियों ने अफसरों से बात भी की है. बता दें कि कांग्रेस सरकार के समय भी राजनीतिक मामलों में दर्ज केस खत्म किए गए थे.
इस मामले को लेकर राज्य सरकार की तरफ से कमेटी बनाई गई है. जिसमें मंत्री राम विचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हैं, सभी ने अधिकारियों से बात की है, जिसमें राजनीतिक naga788 togel आंदोलनों से संबंधित 137 दर्ज मामलों में से 46 प्रकरणों की समीक्षा हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इन 46 मामलों को खत्म कर दिया जाएगा.
You May Lik
डिप्टी सीएम पर भी दर्ज थे केस
खास बात यह है कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर खुद कई केस दर्ज हुए हैं. यह सभी मामले राजनीतिक प्रदर्शनों के दौरान के हैं, जिसमें ट्रैफिक रोकने, पुलिस से झड़प, सड़क पर प्रदर्शन जैसी मामलों को शामिल किया गया है. यह मंत्रिपरिषद उपसमिति पहले इन अनुशंसाओं को कैबिनेट की बैठक में रखेगी उसके बाद सरकार इस बार फैसला लेगी. माना जा रहा है कि जिन मामलों को खत्म किया जाना है, उनमें अधिकतर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दर्ज हैं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी कवर्धा हिंसा कांड के दौरान एफआईआर दर्ज हुई थी. उन पर एके47 लेकर चलने का आरोप लगा था, इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.