छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी राहत! घट गए सीमेंट के दाम, जानिए क्या होगी कीमत
छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. CM विष्णु देव साय के निर्देशों के बाद प्रदेश में बढ़े हुए सीमेंट के दाम घट गए हैं. उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्री के संचालकों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में सीमेंट के दाम नहीं बढ़ाने पर सबके बीच सहमति बनी. साथ ही मंत्री देवांगन ने कारोबारियों को हिदायत दी कि बिना सरकार से परामर्श किए सीमेंट के दाम न बढ़ाए जाएं.
नहीं बढ़ेंगे दाम
बैठक के बाद उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि प्रदेश में सीमेंट की बढ़ी कीमत के मामले को CM विष्णुदेव साय ने गंभीरता से लिया था. उनके निर्देश पर सीमेंट फैक्ट्री संचालकों के साथ बैठक हुई. इस मीटिंग में सभी ने सीमेंट की कीमत वापस लेने पर सहमति जताई है. साथ ही सरकार की परामर्श के बिना सीमेंट के दाम नहीं बढ़ाने के निर्देश दिए.
50-55 रुपए बढ़े थे दाम
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 50 से 55 रुपए naga788 सीमेंट की कीमत में इजाफा हो गया था. सीमेंट कंपनी प्रबंधन की ओर से कहा गया कि अब बिना अनुमति के सीमेंट के दाम नहीं बढ़ेंगे. सरकार के निर्देश के बाद सीमेंट के दाम बाद 50 से 55 रुपए बढ़ाए गए थे, जिसे वापस लिया गया है.
कांग्रेस पर कसा तंज
मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि निर्देश दिया गया है कि बिना सरकार की अनुमति के कोई भी दाम नहीं बढ़ेगा. अगर दाम बढ़ते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. अब सीमेंट पुराने रेट पर उपलब्ध होगा, जिस दर पर पहले मिलता था.
जानें क्या है सीमेंट के रेट
छत्तीसगढ़ में सीमेंट की एक बोरी की कीमत करीब 275 रुपए थी. कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद सीमेंट बोरी के दाम करीब 310 रुपए तक पहुंच गए थे. अब वापस दाम घटने के बाद फिर सीमेंट की एक बोरी करीब 275 रुपए में मिलेगी. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर मीहने में 30 से 32 लाख टन सीमेंट का उत्पादन होता है, जबकि खपत 8 लाख टन के करीब है. बाकी सीमेंट को देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है.