रायगढ़

चक्रधर समारोह पर सियासी संग्राम: AAP का भाजपा सरकार पर हमला, पुतला दहन का ऐलान

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध चक्रधर समारोह को लेकर इस बार सियासी घमासान मच गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार पर राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के “अपमान” का आरोप लगाते हुए बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि कल प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा मंत्री ओपी चौधरी और कवि कुमार विश्वास का पुतला दहन किया जाएगा।

1985 से जुड़ी पहचान को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप
आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि 1985 से लगातार आयोजित हो रहा चक्रधर समारोह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान है। लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे “राजनीतिक दिखावे का मंच” बना दिया है। उनका आरोप है कि इस बार समारोह में स्थानीय कवियों और कलाकारों की उपेक्षा कर बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई, जो प्रदेश की परंपरा और कला जगत का अपमान है।

कुमार विश्वास पर सीधा निशाना
आप ने कवि कुमार विश्वास और मंत्री ओपी चौधरी को सीधे निशाने पर लिया। गोपाल साहू ने तंज कसते हुए कहा—

“कुमार विश्वास अपनी शर्तों पर आते हैं और यह भी तय करते हैं कि समारोह में किसे बुलाना है। सवाल यह है कि क्या कुमार विश्वास भाजपा सरकार में मंत्री हैं या भाजपा के ब्रांड एंबेसडर?”

प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी
AAP ने साफ किया है कि रायगढ़ के चक्रधर समारोह में स्थानीय प्रतिभाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके विरोध में कल पूरे प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में पुतला दहन कर भाजपा सरकार और कुमार विश्वास के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

गौरतलब है कि रायगढ़ का चक्रधर समारोह नृत्य और संगीत की अद्वितीय परंपरा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस बार का आयोजन राजनीति की जद में आने से न केवल सांस्कृतिक महत्व बल्कि सियासी माहौल भी गर्मा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button