गीता जयंती महोत्सव में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह दिवस हमारे लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरने वाला अद्भुत क्षण है।

सीएम ने बताया कि पूरे प्रदेश में गीता के पंद्रहवें अध्याय का सस्वर पाठ आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने 64 कलाएँ, 14 विद्याएँ और चारों वेद सीखे और अपने सांदीपनि आश्रम के मित्र सुदामा को जीवनभर साथ रखा—यह संदेश आज भी समाज के लिए आदर्श है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता एक अद्भुत ग्रंथ है, जो हमारी सभी जिज्ञासाओं का समाधान करती है।
उन्होंने गीता जयंती पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए बड़ा ऐलान किया—
👉 कृष्ण की लीलाओं से जुड़े सभी स्थानों को तीर्थ घोषित किया जाएगा
👉 प्रदेशभर में गीता भवन बनेंगे
इंदौर राजवाड़ा के पास पहला गीता भवन आज लोकार्पित होने जा रहा है।


