मध्यप्रदेश
गाडरवारा काबरा मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र के साथ परिसर में बर्बरता से मारपीट

गाडरवारा में स्तिथ काबरा मेमोरियल स्कूल में,महज 14 साल के छात्र के साथ 40 वर्षीय मोहन राय ने, स्कूल के अंदर ही मारपीट कर दी , जिसकी सूचना लगते ही पिता ने बच्चे के साथ गाडरवारा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा के मेडिकल कर ,बच्चे के शरीर पर लगी चोट के शिनाख्त गाडरवारा अस्पताल में करवाई गई ।

जिसमे स्कूल प्रबंधन के शिक्षक ना प्रबंधक बचाने आया , जबकि स्कूल प्रबंधन की जबाबदारी बच्चो की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। आपको बता दें , गत वर्ष पहले भी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से एक बच्चे की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई थी. इस बारे अधिक जानकारी के लिए प्रत्यक्ष दर्शी संदीप कौरव का कहना लगातार बच्चो के साथ हादसे हो रहे , लेकिन स्कूल प्रबंधन इस विषय कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे।



