ग़ाज़ियाबाद में मानवता शर्मसार — बच्चों की तस्करी का गैंग बेनक़ाब, 4 गिरफ्तार

ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने बच्चों की तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में शामिल महिलाएं — जिनमें एक आशा वर्कर, एक नर्स और एक शादी एजेंसी से जुड़ी महिला — अपहृत बच्चों को बिचौलियों के ज़रिए निःसंतान दंपतियों को बेच रही थीं।

जांच में सामने आया कि बच्चों की कीमत उनके रंग के आधार पर तय की जाती थी — गोरे बच्चों के लिए ₹5 लाख और सांवले बच्चों के लिए ₹1.5 लाख तक वसूला जाता था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत बच्चों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और इस रैकेट के राज्य के बाहर भी फैलाव होने की आशंका है। मामले में मानव तस्करी और अपहरण की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।