गढ़चिरौली में फिर ढेर हुए 12 नक्सली , सी-60 कमांडोज़ ने मुठभेड़ में ऐसे मार गिराया
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इसमें जवानों 12 नक्सलियों को मार गिराया है. इसमें एक जवान घायल है. जिसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है. नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई गढ़चिरौली जिले के जारावंडी थाना क्षेत्र के छिंदभट्टी इलाके में बुधवार की देर शाम को हुई है. इस सफलता पर महाराष्ट्र सरकार ने ऑपरेशन में शामिल जवानों को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसे हुआ एनकाउंटर
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि छिंदभट्टी इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसके बाद महाराष्ट्र के सी60 कमांडो ने ऑपरेशन लांच किया. जवानों की टीम इलाके में निकली थी. यहां नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में जवानों ने 12 नक्सलियों को naga788 मार गिराया. इस फायरिंग में एक जवान गोली लगने से घायल हुआ है. जिसे बेहतर उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है.