क्राइम
जीजा ने साला पर किया हमला..

धमतरी l धमतरी में मामूली बात पर जीजा ने अपने साला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया… हमले में घायल साला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है… बताया जा रहा है कि सुभाष नगर वार्ड निवासी कन्हैया बघेल का जीजा भोला सतनामी उसके घर में रहता है…

वहीं आरोपी भोला सतनामी ने किसी बात को लेकर अपने बच्चों को मार दिया… वही कन्हैया बघेल ने अपने जीजा से कहा कि बच्चे को क्यो मारा…जिस पर तैश में आकर भोला सतनामी ने साला के गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया…हमले में कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया… जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है… वहीं घटना के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया है…फिलहाल पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।