देश - विदेश

क्या नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा?’, जीतन सहनी हत्याकांड पर रोहिणी आचार्य का बयान

Mukesh Sahani Father Murder मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। एक तरफ विपक्ष है जो सरकार पर हमलावर है। वहीं, भाजपा और जदयू नेताओं का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब इस मामले में राजद नेता रोहिणी आचार्य का भी बयान आ गया है।

रोहिणी आचार्य ने एक्स अकाउंट पर लिखा, बिहार में राक्षसराज .. अपराध अपने चरम पर … आम जनता के साथ-साथ इंडी गठबंधन – महागठबंधन के वरिष्ठ नेता व उनके परिजन अब निशाने पर हैं। मुकेश साहनी जी के पिता जी की हत्या के पीछे बदले की भावना से प्रेरित राजनीतिक साजिश की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

क्या नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे?’

उन्होंने आगे लिखा- बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की है जरूरत है। बिहार के मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री के जिम्मे है प्रदेश में कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने/ रखने की जिम्मेवारी, क्या नैतिक आधार पर कानून-व्यवस्था के फ्रंट पर अपनी विफलता स्वीकारते हुए नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button