कौन होगा ‘रायपुर दक्षिण’ का नया कप्तान, BJP में बृजमोहन की पसंद ? कांग्रेस में इन नामों की चर्चा

रायपुर दक्षिण विधानसभा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, निर्वाचन आयोग यहां कभी भी उपचुनाव का ऐलान कर सकता है. बीजेपी ने यहां अपने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी का उम्मीदवार यहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पसंद का ही हो सकता है, क्योंकि उनके सांसद बनने से ही यह सीट खाली हुई है. वहीं कांग्रेस भी यहां मजबूत उम्मीदवार की तलाश में हैं. जिससे माना जा रहा है कि रायपुर दक्षिण सीट पर होने वाला उपचुनाव टक्कर का हो सकता है. क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला कोई चुनाव होगा.

रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी के प्रभारी बनाए गए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल यहां एक्टिव हो गए हैं. जब उनसे बृजमोहन अग्रवाल की इच्छा के प्रत्याशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘भाजपा में किसी भी व्यक्ति की कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है, बृजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ नेता हैं, आठ बार से naga788 लगातार जीतते आए हैं, उन्होंने कभी अपना इच्छा व्यक्त नहीं किया, लेकिन उनका मार्गदर्शन सुझाव मिलेगा. कांग्रेस अपने नेताओं की चिंता करें. हमारे यहां व्यक्तिगत नहीं सामूहिक नेतृत्व होता है जो जीत के लिए कारगर साबित होगा.’
बीजेपी में चार नामों की चर्चा
फिलहाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से चार नामों की चर्चा सबसे तेज देखी जा रही है, जिनमें केदार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी और सुनील सोनी का नाम बीजेपी के इंटर्नल सर्वे में निकलकर सामने आया है. माना जा रहा है कि इन्ही नामों में से जिस नाम पर बृजमोहन अग्रवाल की सहमति बनेगी उसे मौका मिल सकता है. इसके अलावा भी बीजेपी सीट पर लगातार फीडबैक लेने में जुटी है.