कोयला कारोबारी के शूटर्स जिस होटल में ठहरे थे वहां पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और एंट्री रजिस्टर जब्त
CG Crime: कोयला कारोबारी के शूटर्स जिस होटल में ठहरे थे वहां पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और एंट्री रजिस्टर जब्त
- sanjay sahu
- 15 Jul, 2024
CG Crime: कोयला कारोबारी के शूटर्स जिस होटल में ठहरे थे वहां पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और एंट्री रजिस्टर जब्त
रायपुर। CG Crime: राजधानी रायपुर में कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल के महावीर चौक रिंग रोड स्थित अपने ऑफिस फायरिंग कर फरार होने वाले शूटर्स के बारें में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
बताया जा रहा है कि, हमलावर दोनों शूटर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस ने उस होटल में घंटों तक जांच की।
CG Crime: साथ ही संदिग्धों के कमरों की तलाशी ली गई। इसके बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज और एंट्री रजिस्टर जब्त कर लिए और उन्हें साथ ले गई। इसके अलावा होटल में एक संदिग्ध हमलावर ने अपनी आईडी दी थी। उसे भी पुलिस ने जब्त किया है। आईडी में रायगढ़ जिले का पता दर्ज है।
CG Crime: बता दें कि शनिवार (13 जुलाई) को सुबह करीब 11 बजे PRA कंस्ट्रक्शन के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल और अन्य कारोबारी महावीर चौक रिंग रोड स्थित अपने ऑफिस पर मौजूद थे। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लपटे बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उन्होंने कारोबारी की कार पर फायरिंग कर भाग निकले।