छत्तीसगढ़
किसान-युवा बताएंगे कैसा हो फ्यूचर का छत्तीसगढ़:आम जनता देगी सरकार को आइडिया, CM साय और मंत्री चौधरी सुनेंगे लोगों की बात
छत्तीसगढ़ सरकार आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम आयोजित करा रही है, जिसमें आम लोग सरकार को बताएंगे कि भविष्य का छत्तीसगढ़ कैसा हो। लोग अपने आइडिया सीधे CM विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बता सकेंगे।आइडिया देने के लिए प्रदेशभर से युवा, किसान, महिलाएं और अलग-अलग फील्ड के प्रोफेशनल बुलाए गए हैं। सभी से मिले आइडिया को छत्तीसगढ़ नीति आयोग की टीम छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने में इस्तेमाल करेगी। सबसे पहले छत्तीसगढ़ विजन/2047 की पृष्ठभूमि, परिकल्पना और विजन डाक्यूमेंट्स तैयार करने को लेकर एक प्रेजेंटेशन होगा।