देशराजनीति

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर भाजपा का आरोप: दो-दो वोटर कार्ड रखने का मामला

नई दिल्ली। भाजपा और कांग्रेस के बीच “वोट चोरी” को लेकर जारी राजनीतिक घमासान अब और तेज हो गया है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर गंभीर आरोप लगाया है।

अमित मालवीय का दावा

  • मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पवन खेड़ा के पास दिल्ली की दो अलग-अलग विधानसभा सीटों से सक्रिय वोटर कार्ड हैं।
  • उनके अनुसार—
    • जंगपुरा विधानसभा (पूर्वी दिल्ली लोकसभा) से EPIC नंबर: XHC1992338
    • नई दिल्ली विधानसभा (नई दिल्ली लोकसभा) से EPIC नंबर: SJE0755967
  • मालवीय ने सवाल उठाया कि क्या पवन खेड़ा ने अब तक दोनों जगह वोट डाला है? अगर हाँ, तो यह चुनावी कानून का सीधा उल्लंघन है।
  • भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं की ओर से यह “वोट चोरी की साजिश” का उदाहरण है।

पवन खेड़ा का जवाब

  • पवन खेड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में नई दिल्ली सीट से अपना नाम हटवाने की प्रक्रिया पूरी कर दी थी, लेकिन चुनाव आयोग की सूची में अब भी उनका नाम दिख रहा है।
  • खेड़ा ने आरोप पलटते हुए कहा कि भाजपा झूठ फैला रही है और उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है कि उनके नाम से किसने वोट डाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button