रायपुर। कांग्रेस ने आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण का उम्मीदवार बनाया है। छत्तीसगढ़ के इकलौते विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण में होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को टिकट दिया है। उल्लेखनीय है कि, भाजपा की ओर से पूर्व सांसद सुनील सोनी मैदान में उतर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा था। कहा गया था कि, प्रत्याशी के नाम की घोषणा आलाकमान की ओर से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि, दूसरे सबसे बड़े दावेदार के रूप में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे थे।
उल्लेखनीय है कि, पिछले दो दिनों में लगभग ये साफ हो गया था कि कांग्रेस का टिकट आकाश शर्मा को ही मिलेगा। उन्हें सोशल मीडिया में बधाइयां भी मिलने लगी थीं