कवर्धा में डायलिसिस के दौरान आदिवासी युवती की मौत | पिता कंधे पर उठाकर दौड़ा, OT पहुंचने से पहले तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर देने वाला एक गंभीर और दर्दनाक मामला सामने आया है।
डायलिसिस कराने अस्पताल आई एक आदिवासी युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतका की पहचान भगवती धुर्वे (19 वर्ष), निवासी ग्राम चरखुरा के रूप में हुई है।
परिजनों का आरोप है कि डायलिसिस के दौरान अस्पताल स्टाफ ने बीच में ही मशीन बंद कर दी, जिसके बाद युवती की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
बताया जा रहा है कि मशीन बंद होने के बाद भगवती को सांस लेने में भारी दिक्कत होने लगी। स्थिति गंभीर होने पर जब वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी, तो इलाज में देरी होने लगी।
बेटी की हालत देख पिता ने उसे अपने कंधे पर उठाया और ऑपरेशन थिएटर (OT) की ओर दौड़ पड़े।
लेकिन दुर्भाग्यवश, OT तक पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया।
इस हृदयविदारक दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया।
घटना के बाद परिजनों में आक्रोश और शोक का माहौल है।
परिवार ने अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।
फिलहाल मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और जांच की मांग उठ रही है।
यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।



