‘कल्कि 2898 AD’ की सफलता पर अमिताभ ने कहा थैंक्स:बोले- प्रभास के लिए तो रुटीन है 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्में
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस सफलता पर फिल्म में अश्वत्थामा का रोल करने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में बिग बी ने पब्लिक को शुक्रिया कहा है। साथ ही को-स्टार प्रभास की भी तारीफ की है।
पूरी टीम को सफलता की बधाई: अमिताभ
अमिताभ ने कहा, ‘मैं यहां आप सभी लोगों को शुक्रिया कहने आया हूं। आप लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया कि इसने 1000 करोड़ रुपए कमा लिए। मैं अपने को-आर्टिस्ट कमल हासन, प्रभास और दीपिका को भी धन्यवाद करता हूं। साथ ही इस फिल्म की पूरी टीम को सफलता की बधाई देता हूं।’
‘उम्मीद है सेकेंड पार्ट में भी नजर आऊंगा’
वीडियाे में बिग-बी ने आगे कहा, ‘मेरे लिए तो 1000 करोड़ कुछ नया है पर प्रभास के लिए तो यह रुटीन की तरह है।’ वीडियो में अमिताभ ने यह भी बताया कि naga788 वो अब तक इस फिल्म को चार बार देख चुके हैं। अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो इस फिल्म के सेकेंड पार्ट में भी नजर आएंगे।
’फिल्म ‘कल्कि’ में अमिताभ के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे एक्टर्स भी नजर आए। जल्द ही इसके सेकेंड पार्ट की शूटिंग शुरू हाेगी।