ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 : पहले ही दिन छत्तीसगढ़ पैवेलियन में उमड़ी रौनक

ओसाका (जापान) में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2025 की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ पैवेलियन ने अपनी अलग पहचान बना ली है। एक्सपो के पहले ही दिन यहाँ बड़ी संख्या में विज़िटर्स पहुँचे और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संसाधनों और निवेश संभावनाओं में गहरी रुचि दिखाई।

छत्तीसगढ़ पैवेलियन बना आकर्षण का केंद्र
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पैवेलियन में राज्य की समृद्ध संस्कृति, हस्तशिल्प, लोककला और खान-पान को प्रदर्शित किया है।
साथ ही राज्य में खनिज, उद्योग, आईटी और टूरिज़्म सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को भी खासतौर पर प्रस्तुत किया गया है।
पैवेलियन में लगाई गई डिजिटल और इंटरेक्टिव डिस्प्ले भी लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र रही।
सीएम विष्णुदेव साय का विज़न
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओसाका दौरे पर कहा कि—
“छत्तीसगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएँ हैं। वर्ल्ड एक्सपो जैसे मंच पर हम वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि राज्य में रोजगार और विकास की नई राहें खुल सकें।”
निवेशकों में उत्साह
पहले ही दिन कई अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने छत्तीसगढ़ पैवेलियन का दौरा किया और राज्य की इंडस्ट्रियल पॉलिसी, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट में दिलचस्पी दिखाई।
एक्सपो में छत्तीसगढ़ की मौजूदगी
वर्ल्ड एक्सपो 2025, ओसाका में छत्तीसगढ़ की यह प्रस्तुति न सिर्फ़ राज्य को ग्लोबल इंडस्ट्रियल मैप पर जगह दिला रही है, बल्कि आने वाले समय में यहाँ बड़े निवेश और औद्योगिक सहयोग की राह भी खोलेगी।