मध्यप्रदेश
एसआई को मिली दरिंदगी की सजा, एसपी ने थाने से हटाया, थाने में बेरहमी से की थी आदिवासी युवक की पिटाई
आदिवासी युवक के साथ थाने में थानेदार द्वारा की गई दरिंदगी का मामला देखते ही देखते तूल पकड़ गया. आरोपी थानेदार के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए एसआई रिशी द्विवेदी को थाने से हटा दिया गया है.
सीधी जिले के अमिलिया थाना एसआई को एसपी ने आदिवासी युवक को बेहरमी से पीटने के मामले कार्रवाई करते हुए थाने से हटा दिया है. एसपी ने उक्त कार्रवाई मामले में मिली naga788 एक शिकायत के बाद किया. एसआई पर आरोप है कि उसने थाने एक आदिवासी युवक को क्रूरता से पीटा, जिसकी गवाही पीड़ित के शरीर पर पड़े नीले निशान दे रहे हैं. आदिवासी समाज मामले में एसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.