एशिया कप 2025 का महामुकाबला : क्रिकेट से ज्यादा राजनीति में गर्माया भारत-पाक फाइनल

एशिया कप 2025 का महामुकाबला : क्रिकेट से ज्यादा राजनीति में गर्माया भारत-पाक फाइनल
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार रात 8 बजे से एशिया कप टी20 का फाइनल खेला जाएगा। 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर जहां खेलप्रेमियों में रोमांच चरम पर है, वहीं मैदान से बाहर की राजनीतिक हलचल ने भी मुकाबले का माहौल और गरमा दिया है।

टीम संयोजन
भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए दो अहम बदलाव किए जा सकते हैं।
शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है।
वहीं, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
पाकिस्तान टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरने की संभावना है।
मैदान पर गरमा-गरमी
भारत-पाकिस्तान मुकाबला इस बार सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का हाथ न मिलाना,
मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार करना,
और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का विमान दुर्घटना वाला विवादित इशारा,
इन घटनाओं ने पूरे मैच को राजनीतिक रंग दे दिया।
आईसीसी की कार्रवाई
हारिस रऊफ पर उनके विवादित इशारे के लिए 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
सूर्यकुमार यादव पर भी 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और आईसीसी ने उन्हें राजनीतिक बयान देने से बचने की सख्त सलाह दी।
पाकिस्तान की सियासत ने बढ़ाई गर्मी
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अपनी एक्स टाइमलाइन पर लगातार भड़काऊ पोस्ट करके विवाद को और हवा दी। नकवी न केवल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष हैं बल्कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के भी प्रमुख हैं। ऐसे में उनका खुलकर विवादित बयान देना क्रिकेट कूटनीति को और उलझाने वाला माना जा रहा है।